Tue. Apr 29th, 2025

वसूली की तैयारी:सरकारी विभाग बिजली बिल के नहीं चुका रहे 2200 करोड़

जयपुर प्रदेश के सरकारी विभाग ही जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम के बिलों के पेमेंट बकाया 2200 करोड़ रुपए नहीं चुका रहे हैं। मुख्य सचिव और ऊर्जा विभाग के एसीएस स्तर की कई बैठकों के बावजूद भी बकाया का पेमेंट नहीं होने से डिस्कॉम बिजली खरीद का उत्पादन कंपनियों को भुगतान नहीं कर पा रही है। सबसे ज्यादा बिल स्थानीय निकायों, नगर पालिकाओं, नगर निगमों, पंचायतों के बकाया है।

विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल ने शुक्रवार को डिस्कॉम चेयरमेन भास्कर ए. सावंत के साथ मीटिंग कर बकाया वसूली की रणनीति बना कर कार्यवाही करने की प्लानिंग की है। एसीएस ने उदय व सौभाग्य सहित अन्य योजना की मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा है। मीटिंग में जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा, ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव आलोक रंजन, जोधपुर डिस्कॉम के एमडी अविनाश सिंघवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ट्रांसफर के बावजूद जॉइन नहीं कर रहे अधिकारी : बिजली कंपनियों में कई इंजीनियर, अधिकारी व कर्मचारी ट्रांसफर के बावजूद नई जगह जॉइन नहीं कर रहे हैं। इससे दोनों जगह कामकाज प्रभावित हो रहा है। एसीएस ने तीनों डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को पदस्थापित स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कराकर सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

किस पर कितना बकाया
जयपुर डिस्कॉम – 1100 करोड़
अजमेर डिस्कॉम – 350 करोड़
जोधपुर डिस्कॉम – 750 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *