शिविर:विधायक धनदे ने सुल्ताना में आयोजित शिविर का किया अवलोकन
जैसलमेर पंचायत समिति मोहनगढ़ के ग्राम पंचायत सुल्ताना में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने अवलोकन किया एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों पर जाकर ग्रामीणों के लिए किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। इस मौके पर उप जिला प्रमुख डॉ बीके बारूपाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, शिविर प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन नाचना नरेंद्रपालसिंह, विकास अधिकारी डॉ सीएस कामठे के साथ ही ग्रामीण उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन शिविरों का भरपूर लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि शिविर में 22 विभागों के माध्यम से ग्रामीणों के काम किए जा रहे है। इसलिए ग्रामीण सजग होकर विभाग से संबंधित अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने उपनिवेशन के क्षेत्र में खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित करने के साथ ही खातेदारी अधिकार के प्रकरण अधिक से अधिक निपटाने पर जोर दिया।