स्टार्टअप को बढ़ावा देने की कवायद:भरतपुर-धाैलपुर सहित 32 जिलों के सरकारी कॉलेजों में खुलेंगे इनक्यूबेशन सेल
भरतपुर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से भरतपुर सहित प्रदेश के 32 जिलों के सरकारी कॉलेजों में इनक्यूबेशन सेल बनेगी। यहां स्टार्ट अप को प्रमोट किया जाएगा। प्रदेश में पहली बार सरकारी काॅलेजाें में यह सेल बनाई है। सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग की ओर से चयनित कॉलेजाें के दो फैकल्टी को इनक्यूबेशन सेल संचालन और मेंटर ट्रेनिंग मिलेगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से प्रत्येक जिले से एक कॉलेज का चयन कर ट्रेनिंग के लिए चुने गए संकाय सदस्यों की सूची काॅलेजाें काे भिजवा दी है।
भरतपुर में एमएसजे कालेज में इनक्यूबेशन सेल खाेली जाएगी। इसके कम्प्यूटर में दक्ष डाॅ. मुकेश कुमार और डाॅ. रविंद्र शर्मा का चयन किया गया है। इसके अलावा धाैलपुर के गाेवर्मेंट कालेज का चयन हुआ है। धाैलपुर में डाॅ. अमजद फातमी और पवन कुमार मीणा का चयन हुआ है। इन्हें 14 दिसंबर काे जयपुर के टैक्नाे हब संस्थान में इनक्यूबेशन सैल के संचालन एव मेंटर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आयुक्तालय ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इस सेल में स्टार्टअप और राेजगार के नए मौके बनाने में यह सेल उपयाेगी होगी। इस प्रोजेक्ट का फायदा स्टूडेंट्स के अलावा किसानों और महिलाओं को भी मिलेगा। काॅलेज प्रशासन काे इस प्रोजेक्ट में बिजली, इंटरनेट सहित अन्य खर्च की राशि वहन करनी हाेगी।
उपकरणों के लिए 5 लाख रुपए का बजट, स्टूडेंट्स की स्किल डवलप की जाएगी
महाविद्यालयाें में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित विकास एवं विद्यार्थियों में राेजगार परक प्रवृत्ति प्राेत्साहन के लिए इनक्यूबेशन सेल परियाेजना लाभकारी रहेगी। मुख्यमंत्री बजट घाेषणा के तहत सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से चयनित कॉलेज में एक विशेष कमरे की व्यवस्था करनी हाेगी। इसकी साइज 1000 वर्ग फीट अथवा अधिक हाेनी है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 5 लाख रुपए के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश के 32 जिलाें में इनक्यूबेशन सेल बनेगी। यह सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से संचालित हाेगी। ये सेल स्टार्टअप शुरू करने से लेकर किसानों और महिलाओं को भी राेजगार व कमाई के नए मौके देगी।
ई स्टार्ट सेंटर 17 काे दिसंबर को शुरू होगा
राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में संभाग स्तरीय आई स्टार्ट सेंटर बनाया गया है, जिसका शुभारंभ 17 दिसंबर काे प्रस्तावित है। उद्धाटन सीएम द्वारा ऑनलाइन किए जाने की संभावना है। प्राचार्य डाॅ. रवि गुप्ता ने बताया कि बजट में स्टार्टअप डवलपमेंट के लिए संभाग स्तर पर आई स्टार्ट सेंटर स्थापित करने की घाेषणा की गई थी। इस क्रम में करीब 1.5 कराेड़ की लागत से आई स्टार्ट सेंटर स्थापित किया गया है। इसमें शिक्षा, कृषि, पर्यटन, आईटी, ऑटाेमाेबाइल, टेक्सटाइल आदि में स्टार्ट अप शुरु करने का उद्यमी एवं आईटी विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।
आयुक्तालय के निर्देश पर की जा रही हैं व्यवस्थाएं
बजट घाेषणा के अंतर्गत सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयाेग से कालेज शिक्षा आयुक्तालय ने भरतपुर और धाैलपुर सहित राज्य के 32 कालेजाें में इनक्यूबेसन सेल बनाने की घाेषणा की है। इसके लिए कम्प्यूटर में दक्ष दाे संकाय सदस्याें काे नियुक्त किया गया है, जिनकी 14 दिसंबर काे ट्रेनिंग है। इसके बाद आयुक्तालय के निर्देशानुसार अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।
-डाॅ. परमजीतसिंह, प्राचार्य, एमएसजे कालेज, भरतपुर