पावरलिफ्टिंग टीम ने मुंबई में जीता खिताब, मंडल रेल प्रबंधक ने दी बधाई

जोधपुर उत्तर -पश्चिम रेलवे की महिला पावरलिफ्टिंग टीम ने मुंबई में खेले गए इंडिया इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उपविजेता ट्राफी जीत ली है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी है।
जोन की पावरलिफ्टिंग टीम की मैनेजर जोधपुर डिप्टी सीटीआई जेनिस जोसेफ ने बताया कि सात से दस दिसम्बर तक पश्चिमी खेल परिसर, महालक्ष्मी, मुंबई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जोन की महिला टीम की रीमा कुमारी ने 47 किलोग्राम में रजत पदक, पूनम ने 69 किलोग्राम में स्वर्ण पदक,प्रियदर्शिनी ने 69 किलोग्राम में रजत व ममता ने प्लस 84 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपनी टीम को उपविजेता का ख़िताब दिला दिया।
चैंपियनशिप में जोन की पुरुष पावरलिफ्टिंग टीम के भारत भूषण ने 74 किग्रा में रजत व अरिवरलगन ने 83 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त कर सराहनीय प्रदर्शन किया। टीम की कोच उदयपुर की डिप्टी सीटीआई माला सुखवाल थी। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने महिला टीम को बधाई दी है।