Fri. Nov 22nd, 2024

सीरी ए में इब्राहिमोविक के गोल ने एसी मिलान को हार से बचाया, पढ़ें फुटबाल से जुड़ी अन्य खबरें भी

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद ज्लाटन इब्राहिमोविक के इंजुरी समय में किए गोल के दम पर एसी मिलान और यूडिनीस के खिलाफ इटालियन लीग सीरी-ए का मुकाबला 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। मुकाबला ड्रा रहने से अंक तालिका में एसी मिलान और इंटर मिलान के बीच अंकों का फासला भले ही कम हो गया है, लेकिन एसी मिलान अभी भी 39 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

इस मुकाबले में निर्णायक गोल करने के साथ ही इब्राहिमोविक ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह यूरोप की शीर्ष पांच लीग में 300 गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोन मेसी के बाद तीसरे फुटबालर बन गए हैं। इससे पहले, यूडिनीस के लिए बेतो ने 17वें मिनट में बाक्स के सेंटर से शाट मारकर गोल दागा और टीम को बढ़त दिलाई

यूडिनीस आखिरी समय तक इस बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब रहा, लेकिन इब्राहिमोविक ने इंजुरी समय में गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई। इस बीच यूडिनीस के इसाक सक्सेस को इंजुरी समय में हिंसक आचरण के लिए लाल कार्ड दिखाया गया। एक अन्य मुकाबले में पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद अटलांटा ने वेरोना को 2-1 से हराया। इस बीच, जुवेंटस और वेनेजिया का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा।

लिसेस्टर ने न्यूकैसल को दी शिकस्त

लिसेस्टर, रायटर : योउरी टिएलेमान्स के दो गोल की मदद से लिसेस्टर ने न्यूकैसल को प्रीमियर लीग मुकाबले में 4-0 से हराया। लिसेस्टर के लिए पहले टिएलेमान्स ने 38वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया। फिर पैटसन डाका ने 57वें मिनट और टिएलेमान्स ने 81वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 किया। इसके चार मिनट बाद ही जेम्स मैडिसन 85वें मिनट में गोल कर टीम को मिली एकतरफा जीत में अपना योगदान दिया।

इस बीच, वेस्ट हेम और बर्नले के बीच मुकाबला गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने आखिरी समय तक बढ़त लेने की तमाम कोशिश की लेकिन अंतिम सीटी बजने तक वेस्ट हेम और बर्नले की ओर से गोल नहीं हो सका

ओसासुना ने बार्सिलोना के साथ ड्रा खेला

पाम्पलोना, रायटर : एजेक्वेल एविला के अंतिम समय में किए गए गोल की मदद से ओसासुना ने बार्सिलोना के खिलाफ स्पेनिश लीग ला लीगा के मुकाबले में 2-2 से ड्रा खेला। बार्सिलोना के लिए निको गोंजालेज ने 12वें मिनट में गोल किया लेकिन ओसासुना की ओर से डेविड गार्सिया ने 14वें मिनट में गोल दाग बराबरी दिलाई। इसके बाद बार्सिलोना की ओर से एब्डे एजालजोउली ने 49वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 किया। हालांकि, एविला ने 86वें मिनट में गोल कर स्कोर एक बार फिर बराबर कर दिया। अंतिम सीटी तक दोनों ही टीमें बढ़त हासिल नहीं कर सकीं और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

वहीं, थामस डेलानी के पहले हाफ में किए गोल की मदद से सेविला ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराकर तालिका के शीर्ष पर मौजूद रीयल मैड्रिड से अंकों के अंतर को कम किया।

मैच का एकमात्र गोल डेलानी ने 38वें मिनट में दागा। इस जीत की बदौलत तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहे सेविला के 16 मैचों में 34 अंक हो गए हैं, जबकि शीर्ष पर चल रहे रीयल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 39 अंक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *