Sun. May 4th, 2025

औली में सात फरवरी से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप, 200 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा; इस बीच पर्यटक आवास गृह की बुकिंग नहीं

देहरादून। चमोली जिले में विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में अगले वर्ष सात से नौ फरवरी तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। पर्यटन विभाग इस चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम को इन तिथियों में पर्यटक आवास गृह की बुकिंग न लेने को कहा गया है। चमोली जिला प्रशासन को भी गेस्ट हाउस और होटल आरक्षित करने के निर्देश दिए गए  हैं।

स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन आफ इंडिया और शासन के मध्य हाल में हुई बैठक में औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन का निर्णय लिया गया। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार स्कीइंग चैंपियनशिप की तिथि तय होने के साथ ही विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। औली में सभी उपकरण दुरुस्त करा दिए गए हैं। वहां झील में ठीकठाक पानी है और औली की ढलानें भी बेहतर हैं। इसके साथ ही कुछ नए उपकरण औली में उपलब्ध कराए गए हैं

सचिव पर्यटन ने उम्मीद जताई कि इस बार औली में बर्फबारी अच्छी होगी। साथ ही यह जानकारी भी दी कि यदि बर्फ कम गिरती है तो कृत्रिम बर्फ के लिए पूरी व्यवस्था है। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और आफिशियल्स के रहने के मद्देनजर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कसरत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से यह चैंपियनशिप महत्वपूर्ण साबित होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *