कार्यालय में आवेदन करने वालों के बनेंगे श्रमिक कार्ड

ऋषिकेश:अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल की सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता के साथ हुई वार्ता हुई। जिसमें सहायक श्रम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कार्यालय में सीधे आवेदन करने वाले श्रमिक को ही श्रम कार्ड जारी किया जाएगा। किसी अन्य के माध्यम से आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति की ओर से तहसील परिसर में 25 दिन से विभाग के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। संगठन ने विभाग के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए थे। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों का भुगतान किया जाना और श्रम कार्ड जारी करने में कई तरह की आपत्ति लगाया जाना प्रमुख था। सोमवार को तहसील परिसर स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में संगठन के प्रतिनिधि मंडल की सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता के साथ वार्ता हुई। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी श्रमिक पंजीकरण के लिए सीधे कार्यालय में आएगा उसे ही सुविधा उपलब्ध होगी। अन्य किसी के माध्यम से आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त 1100 श्रमिकों में से 1000 को उनके खाते में पूर्व में ही भुगतान कर दिया गया था, भुगतान न करने का आरोप बेबुनियाद है। शेष रह गए श्रमिकों के खातों को अपडेट कराने के बाद भुगतान जमा करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग श्रमिक पंजीकरण आवेदन प्रक्रिया की समय-समय पर जानकारी देता है। इसके लिए कैंप भी आयोजित किए जाते हैं। पात्र श्रमिकों की आवेदन की जांच करने के बाद ही पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग दलाली प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं और विभाग बदनाम हो रहा है। जिस पर अंकुश लगाया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन की ओर से प्रेमनाथ राव, गोपाल राम, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे