जूनियर प्रतियोगिता:प्रदेश की टेनिस बाॅल क्रिकेट सब जूनियर टीम दाैसा से बाराबंकी के लिए रवाना
दौसा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में टेनिस बाॅल की सब जूनियर प्रतियोगिता हाेगी, जिसमें खेलने के लिए प्रदेश की टीम बुधवार काे दाैसा से रवाना हुई। बालक व बालिका वर्ग में 30 खिलाड़ी बस से रवाना हुए।इस माैक पर राजस्थान टेनिस बाॅल क्रिकेट संघ के प्रदेशाध्यक्ष माेहम्मद मुंशी खान, मुख्य संरक्षक विनाेद बिहारी शर्मा, संरक्षक मनाेहरलाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष चंद शेखर शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, मनाेज शर्मा, माेहम्मद आरिफ, राजस्थान सचिव माेहम्मद सलीम, विष्ण दत्त शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, पार्षद ममता शर्मा आदि माैजूद थे। सभी ने दाेनाें टीमों काे शुभकामना दी।