शिविर:श्रम राज्य मंत्री 16 व 17 को रहेंगे जालोर दौरे पर
जालोर राज्य के श्रम एवं राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई गुरूवार से दो दिन जिले के दौर पर रहेंगे। वे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे गुरूवार को आबूरोड से सवेरे 6 बजे रवाना होकर 8 बजे सांचौर पहुंचेंगे।
वे सांचौर से 10 बजे रवाना होकर 11 बजे ईटादा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित शिविर में सम्मिलित होंगे। ईटादा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर सांचौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए सांय 7 बजे सांचौर पहुंचेंगे। जहां रात्रि विश्राम कर वे शुक्रवार को सवेरे 10 बजे रवाना होकर 11 बजे भीमगुडा पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित शिविर में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1 बजे भीमगुडा से रवाना होकर सांचौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए आबूरोड पहुंचेंगे।