एटलेटिको मिनेइरो ने जीता कोपा डो ब्राजील
एटलेटिको मिनेइरो ने एथलेटिको पारानाएंसे को 2-1 से हराकर कोपा डो ब्राजील का खिताब जीता। एटलेटिको मिनेइरो ने घर में फाइनल के पहले चरण का मुकाबला 4-0 से जीता था। इस तरह उसने दोनों चरण मिलाकर एथलेटिको पारानाएंसे को 6-1 से हराया। इस मुकाबले में एटलेटिको मिनेइरो के लिए केनो ने 25वें और हल्क ने 75वें मिनट में एक-एक गोल किए, जबकि एथलेटिको पारानाएंसे की ओर से जाडेरसन ने 87वें मिनट में गोल किया