पीपीई किट:पीरामल फाउंडेशन ने चिकित्सा विभाग को दिए 52 पीपीई किट और 3 हजार एन-95 मास्क
करौली कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए पीरामल फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को चिकित्सा विभाग को 52 पीपीई किट व 3 हजार एन-95 मास्क उपलब्ध कराए। फाउंडेशन के सदस्य सत्यम पांडेय ने बताया कि फाउंडेशन गत 6 माह से जिले में स्वास्थ्य व शिक्षा पर काम कर रह है। जिसके तहत फाउंडेशन के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को शिक्षा के साथ कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक कर रहे हैं और कोरोना से बचाव के अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश चंद मीणा व जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडे को 52 पीपीई किट और 3 हजार एन-95 मास्क सुपुर्द किए। इस मौके पर फाउंडेशन के श्याम शर्मा, मुकेश शर्मा, गोपाल सिंह, सत्यम पांडेय, मूलचंद मीणा आदि उपस्थित थे।