प्रशासन शहराें के संग
चूरू प्रशासन शहराें के संग हुए शिविर के दाैरान अावेदन करने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग काे उनके घर जाकर पालिकाध्यक्ष राजकरण चाैधरी व कांग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर माली ने पट्टा साैंपा। रामनगर बास के 75 वर्षीय बुजुर्ग धर्मचंद सैनी पिछले दस वर्षाें से अपने मकान का पट्टा बनवाने के लिए प्रयासरत थे। पालिकाध्यक्ष चाैधरी ने बताया कि कांग्रेस के युवा नेता अनिल शर्मा से धर्मचंद सैनी ने पट्टा बनवाने का अाग्रह किया गया। इसके बाद विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा निर्देशानुसार पट्टा बनाकर धर्मचंद सैनी काे साैंपा गया। इस मौके पर शंकरलाल कठोतिया, पूर्व पार्षद विकास सोनी, परतूराम गोदारा, शिव प्रसाद, विजय कुमार आदि माैजूद रहे। बीदासर | प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड 31 व 33 का शिविर हुअा। शिविर का पालिकाध्यक्ष सीताराम भौभरिया ने निरीक्षण किया। इस दाैरान कार्यवाहक ईअाे अखिलेश पारीक, कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, पालिका उपाध्यक्ष मेराज हसन छींपा ने 10 पट्टे वितरित किए। शिविर में राजेंद्र पंवार, छोटूराम, सौरभ भाटिया, संजू, श्यामा देवी अादि ने सेवाएं दी।
ग्राम पंचायत रामपुरा में गुरुवार को शिविर का आयोजन हुअा। सरपंच नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुए शिविर में एसडीएम पंकज गढ़वाल, विकास अधिकारी अमरजीतसिंह, तहसीलदार बाबूलाल, तहसीलदार कमलेश, महावीर, सहायक विकास अधिकारी सुखदेवाराम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मामलों का निस्तारण किया। ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में आबादी भूमि के 101 पट्टे वितरित किए गए।