Thu. May 1st, 2025

फुटबाल पर कोरोना का असर, रीयल मैड्रिड के छह खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव, EPL के दो मैच स्थगित

बार्सिलोना,  कोरोना महामारी का असर अभी तो थमता नजर नहीं आ रहा है। वैक्सीन आने और पूरी दुनिया में इसके लोगों को लगाने के बाद भी इससे संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम ने लोगों को अंदर भय पैदा किया है। फुटबाल की दुनिया में भी कोरोना ने एक बार फिर से मुश्किलें पैदा की है।

दिग्गज स्पेनिश फुटबाल क्लब रीयल मैड्रिड के छह खिलाड़ी कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने गुरुवार को बताया कि गैरेथ बेल, मार्को एसेंसियो, रोड्रिगो और बैकअप गोलकीपर आंद्रे लुनिन संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक दिन पहले मिडफील्डर लुका मौड्रिक और मार्सेलो भी पाजिटिव पाए गए थे। सहायक कोच डेविड एंकेलोटी भी संक्रमित पाए गए हैं

कोविड के कारण ईपीएल के दो मैच स्थगित

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) पर कोविड-19 का साया गहरा गया है जिसके कारण गुरुवार को दो अन्य मैच स्थगित करने पड़े। लीसेस्टर सिटी की टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण टाटनहम के खिलाफ उसका मैच गुरुवार को शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया। मैनचेस्टर युनाइटेड के दल कई मामले पाए जाने का मतलब है कि ब्राइटन के खिलाफ शनिवार को होने वाला उसका मैच भी नहीं खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *