Sat. Nov 2nd, 2024

स्पोर्टस कलैंडर:21 दिसम्बर से 15 जनवरी तक होंगे टूर्नामेंट, टोंक में पुरुष कुश्ती व भीलवाड़ा में टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी

अजमेर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने सेशन 2021-22 का वार्षिक खेल कैलंडर जारी कर दिया है। प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 दिसम्बर से पन्द्रह जनवरी तक होगा। इसमें अजमेर सहित जिले के कईं कॉलेज और भीलवाड़ा व टोंक के कॉलेज में भी टूर्नामेंट होंगे।

जिन खेलों में पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय ऑल इंडिया प्रतियोगिता की तिथियां अति नजदीक हैं या तिथि निकल चुकी हैं, ऐसी स्थिति में उन खेलों की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं सलेक्शन ट्रायल करवाया जाना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसी गतिविधियों को आगामी सत्र तक स्थगित किया गया है।

कैलंडर के अनुसार, आगामी 21 दिसंबर को डीएवी कॉलेज खेल मैदान पर एथलैटिक महिला एवं पुरुष, 22 दिसंबर 21 को शिवानंद कॉलेज टोंक में पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा व एसआरके पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ में महिला कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

23 दिसंबर को सोफिया गर्ल्स कॉलेज में महिला पुरुष चेस प्रतियोगिता, एनडीवीपी टीटी कॉलेज भीलवाड़ा में पुरुष महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता, संजीवनी कॉलेज विजयनगर में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

24 दिसंबर को आर्यभट्ट कॉलेज अजमेर में पुरुष महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। एक 1 जनवरी 2022 को डीएवी कॉलेज प्रांगण में जिम्नास्टिक महिला पुरुष प्रतियोगिता, 2 जनवरी को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में पुरुषों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

5 जनवरी को डीएवी में पुरुषों के लिए कबड्डी, 6 जनवरी को गवर्नमेंट कॉलेज मसूदा में क्रॉस कंट्री, 7 जनवरी को खो खो प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन किया जाएगा। 8 जनवरी को डीएवी कॉलेज प्रांगण में महिला पुरुष के लिए ताइक्वांडो सीटी प्रतियोगिता, 10 जनवरी को सोफिया कॉलेज में हैंडबॉल प्रतियोगिता तथा 15 जनवरी को डीएवी कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *