Sat. Nov 2nd, 2024

रोहित शर्मा ने NCA में अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों की लगाई ‘क्लास’, रिहैब के लिए पहुंचे हैं कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इस वक्त वह अपनी चोट को ठीक करने के लिए बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं। यहां उन्होंने युवा भारतीय टीम से मुलाकात की और उनको एशिया कप अंडर 19 से पहले टिप्स दिए।

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया के दोनों लिमिटेड ओवर फार्मेट में कप्तान बनाए गए रोहित की कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में वह युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताते नजर आए। एनसीए में चोट की वजह से रिहैब से गुजर रहे रोहित ने अपना अनुभव अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के साथ साझा किया

भारत को एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट में यूएई में खेलना है। 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत के अलावा इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूएई, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और कुवैत की टीमें खेलेंगे। भारतीय टीम को पहला मुकाबला मेजबान यूएई के साथ 23 दिसंबर को खेलना है

U19 Asia Cup के लिए भारतीय टीम

हरनूर सिंह पन्नी, अंगकृष रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल्ल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगड बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल, और वासु वत्स (फिटनेस पाने के बाद)

स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में बीसीसीआइ ने आयुष सिंह ठाकुर, उदय साहारन, शाश्वत डंगवाल, दानुश गोडा और पीएम सिंह राठौर को चुना है, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में तैयारी शिविर का हिस्सा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *