Tue. Apr 29th, 2025

आर अश्विन ने बताया कौन सा विकेटकीपर है स्पिन के खिलाफ बेस्ट, 3 बड़े नामों का किया जिक्र

नई दिल्ली,  भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय विकेटकीपरों को सामना करने वाली चुनौतियों के बारे में बताया और उन्होंने ये भी बताया कि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भारत का कौन सा विकेटकीपर उनके मुताबिक सर्वश्रेष्ठ है। भारत में अप्रत्याशित उछाल और टर्न एक विकेटकीपर के लिए सबसे कठिन कामों में से एक बनाता है। अश्विन ने भारत के तीन विकेटकीपरों के बारे में बात की

हालांकि, अश्विन के अनुसार, कुछ विकेटकीपरों ने स्पिनरों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक, रिद्धिमान साहा और एमएस धौनी उनमें शामिल हैं। अश्विन ने कार्तिक और साहा के पास मौजूद शानदार कौशल को स्वीकार किया, लेकिन उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ऐसे व्यक्ति के रूप में चुना, जो कठिन परिस्थितियों में रहते हुए अक्सर विकेटकीपिंग को आसान बना देते थे।

आर अश्विन ने कहा, “धौनी, साहा और डीके (दिनेश कार्तिक)- इसी क्रम में आप जवाब ले सकते हैं। उन्हें विकेट के पीछे नहीं रखना बहुत मुश्किल है।” अश्विन ने दिनेश कार्तिक के प्रयासों की भी सराहना की, लेकिन धौनी को उन्होंने सूची में सबसे ऊपर रखने का फैसला किया और कहा, “मैंने तमिलनाडु में दिनेश के साथ काफी क्रिकेट खेली है, लेकिन अगर मुझे किसी एक को चुनना है तो मुझे लगता है कि वास्तव में एमएस धौनी स्टंप्स के पीछे सबसे अच्छे हैं

धौनी को अश्विन ने क्यों अपनी लिस्ट में ऊपर रखा है, इसका उदाहरण भी उन्होंने दिया। स्टंप्स के पीछे धौनी की प्रतिभा के बारे में बताते हुए अश्विन ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन एड कोवान के स्टंपिंग का हवाला दिया, जहां धौनी ने बल्लेबाज की स्टंपिंग को सहजता से अंजाम दिया। उन्होंने कहा, “चेन्नई में एड कोवान की यह एक विकेट है, जहां वह बाहर निकलते हैं और स्टंप हो जाते हैं। गेंद टर्न नहीं हुई, लेकिन बाउंस हुई, और एमएस धौनी ने गेंद को कलेक्ट किया और स्टंप कर दिया। मैंने शायद ही उन्हें कभी कुछ मिस करते देखा होगा, चाहे वह स्टंपिंग हो, रन आउट हो या कैच हो। वह स्पिन के खिलाफ सबसे असाधारण विकेटकीपरों में से एक है। साहा भी इसमें पीछे नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *