Sat. Nov 2nd, 2024

जयपुर डिस्कॉम:प्रमोशन के बाद बनाए 74 इंजीनियरिंग सुपरवाइजर

जयपुर डिस्कॉम के जयपुर जोन में शुक्रवार को विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश के बाद टेक्निकल संवर्ग के 74 कर्मचारियों का इंजीनियरिंग सुपरवाइजर (ईएस) पोस्ट पर प्रमोशन किया गया है। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा व मुख्य कार्मिक अधिकारी राकेश शर्मा की कोशिशों से दो साल के इंतजार के बाद इंजीनियरिंग सुपरवाइजर के प्रमोशन हो पाए है।

पहले वित्त विभाग की आपत्ति के बाद प्रमोशन का मामला उलझ गया था। डिस्कॉम एमडी ने ज्यादातर कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद वहीं पोस्टिंग देने के निर्देश दिए है, ताकि व्यवस्था बनी रहे। राजस्थान मीटर रीडर्स एंड एम्पलाइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा व महासचिव बनवारी लाल जंदेल ने इसे कर्मचारी एकता की जीत व प्रबंधन का विश्वास बताया है।

सरकारी बिजली कंपनियों में इलेक्ट्रीशियन प्रथम, सब स्टेशन अटेंडेंट प्रथम, लाइनमैन प्रथम, मीटर इंस्पेक्टर प्रथम कैडर और इंजीनियरिंग सुपरवाइजर पोस्ट के प्रमोशन नियम व अनुभव मामले के कारण अटके हुए थे। डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने सीपीओ राकेश शर्मा व उनकी टीम को वित्त विभाग व सरकार से सामंजस्य करते हुए विवाद व नियमों के मामले को सुलझाने के लिए लगाया था। सरकार ने दो सप्ताह पहले ही नियमों में राहत दी थी। इसके तत्काल बाद डीपीसी कर प्रमोशन कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *