विधायक जैन बोले:आमजन की जरूरत अनुसार हो रहे विकास कार्य, धन की कोई कमी नहीं आएगी
बाड़मेर राज्य सरकार आम आदमी के विकास के लिए कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही हैं। इसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है। विकास के कार्यों में धन की कमी कभी नहीं आने देंगे। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नवगठित ग्राम पंचायत गुडीसर के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन एवं नवक्रमोन्नत रामावि.गुडीसर के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि गुडीसर ग्रामवासियों की नवीन ग्राम पंचायत की मांग जो लंबे समय से थी उसको पूरा किया। ग्राम पंचायत गठन के बाद आमजन की भावनाओं एवं मांग को देखते हुए राउप्रावि गुडीसर को माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाया।
इसके साथ साथ चिकित्सा व्यवस्था की बेहतर के लिए नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाकर भवन निर्माण के लिए 15 लाख की स्वीकृति भी दी। इसके अलावा गांव में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ट्यूबवैल निर्माण से लेकर कई हैंड पम्प खुदवाए भी है, कुछ स्वीकृत है।
गुडीसर के ग्रामीणों की मांग थी कि गुडीसर से लुणु जाने वाले कच्चे मार्ग को डामर सड़क से जोड़ा जाए, इसकी भी स्वीकृति दिला दी है और कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा गांव में नहर का मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए एसएलआर बन चुकी है। घर घर जल कनेक्शन की योजना स्वीकृत हो चुकी है उक्त कार्य भी जल्दी गति पकड़ेगा। प्रशासन गांवों के संग अभियान में आज राजस्व जे बंटवारे, शुद्धिकरण, नामांतरण इत्यादि कार्य हो रहे हैं।
कार्यक्रम को कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेहखान, प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह, सभापति दीपक माली, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामसिंह बोथिया, पंचायत समिति सदस्य रिड़मलसिंह दांता समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर आस पास की कई ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य समेत कई लोग उपस्थित रहे।