शुल्क बढ़ोतरी:आरयूएचएस ने 10 से 15 हजार रुपए ‘संबद्धता शुल्क’ बढ़ाया
जयपुर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने मान्यता प्राप्त मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल संस्थानों में संबद्धता शुल्क में पिछले पांच सालों में हर साल 5 से 10% की बढ़ोतरी की है। इसमें 10-15 हजार रुपए सालाना तक की बढ़ोतरी हुई है। नया कोर्स चालू करने वाले संस्थानों के शुल्क में भी 20-35 हजार रुपए बढ़ाए गए हैं।
इस बढ़े हुए संबद्धता शुल्क का भार सीधे-सीधे विद्यार्थियों पर पड़ेगा। यूनिवर्सिटी संबद्धता शुल्क बढ़ाने के पीछे यह तर्क दे रही है कि उसे सरकार की ओर से कोई बजट नहीं दिया जा रहा है। है। इधर, आरयूएचएस के रजिस्ट्रार मनोज कुमार का कहना है कि आरयूएचएस की ओर से 2022-23 के लिए कैलेंडर जारी किया है। बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग में 10 से 15 हजार रुपए हर साल बढ़ाने का निर्णय है। इसके बाद में ही बढ़ाया गया है।