Wed. Apr 30th, 2025

टेबल टेनिस में हल्द्वानी एमबीपीजी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस पुरुष और महिला वर्ग की प्रतियोगिता मेें हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में कृष्णा गुप्ता ने अपने ही कालेज के हिमांशु पलड़िया को हराकर जीत दर्ज की तो वहीं महिला वर्ग के फाइनल मैच में एमबीपीजी की दिलासा थापा ने आरएचजीपीजी काशीपुर की ज्योति भारती को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

शनिवार को कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस की प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जो रविवार को समाप्त हो गई। पिथौरागढ़, हल्द्वानी ,बागेश्वर, नैनीताल, काशीपुर और सितारगंज से कई खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में करीब 23 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में आठ खिलाड़ी खेलीं। पुरुष वर्ग में एमबीपीजी हल्द्वानी के हिमांशु पलड़िया ने डीएसबी कैंपस नैनीताल के करन ढेक को 2-0, एमबीपीजी हल्द्वानी के ही कृष्णा गुप्ता ने डीएसबी कैंपस के यशदेव को 2-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।

एमबीपीजी हल्द्वानी के हिमांशु वैश्य ने पिथौरागढ़ के दीपक सिंह मेहता को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल में एमबीपीजी हल्द्वानी के कृष्णा गुप्ता ने एमबीपीजी के ही हिमांशु वैश्य को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। दूसरे सेमीफाइनल में एमबीपीजी के हिमांशु पलड़िया ने कालेज के ही क्षितिज आजाद को 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। रविवार को फाइनल मैच में कृष्णा गुप्ता ने अपने ही कालेज के हिमांशु पलड़िया को 3-0 से हराया।
महिला वर्ग में राधेहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की ज्योति भारती ने पिथौरागढ़ की प्रज्ञा जोशी को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वही दूसरे सेमीफाइनल में एमबीपीजी हल्द्वानी की दिलासा थापा ने कालेज की ही निहारिका मेहरा को 2-0 से हराया। इसके बाद ज्योति भारती व दिलासा थापा के बीच फाइनल मैच खेला गया। दिलासा थापा ने ज्योति भारती को 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि चितकारा विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश नॉर्थ जोन में 28 दिसंबर 2021 और तीन जनवरी 2022 तक होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पुरुष वर्ग में कृष्णा गुप्ता, हिमांशु पलड़िया, हिमांशु वैश्य, क्षितिज आजाद तथा महिला वर्ग में दिलासा थापा, ज्योति भारती, प्रज्ञा जोशी एवं निहारिका मेहरा का चयन किया गया है। विजयी खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ अनीता नेगी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. कमला उपाध्याय पांडेय ने डॉ. नागेंद्र शर्मा, कोच कल्पित चौसाली और सलेक्टर गौरव को सम्मानित किया। वहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष वर्मा, क्रीड़ा प्रभारी ने डॉ. राजविंदर कौर, डॉ. सत्य मित्र, डॉ. सुनीता उपाध्याय, डॉ. भुवनेश, डॉ. चारूचंद्र उप्रेती, डॉ. वंदना बंसल, नीति चौहान, रितिका गिरी गोस्वामी आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *