इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में आर्सेनल ने लीड्स को दी शिकस्त
लीड्स, चोटों से जूझ रहे लीड्स को आर्सेनल के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान हालांकि एक दर्शक ने आर्सेनल के खिलाड़ियों के प्रति नस्ली टिप्पणी की। आर्सेनल के मैनेजर माइकल आर्टेटा ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। इस जीत के साथ ही आर्सेनल अंक तालिका में 32 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
गत मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले लीड्स के पास चोटों के कारण इस मुकाबले से पहले सिर्फ नौ सीनियर खिलाड़ी थे, जबकि पहले हाफ से पहले जैक हैरिसन भी चोटिल हो गए। इससे पहले, मार्टिनेली ने एलेक्जांद्रे लाकाजेटे के पास पर 16वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मार्टिनेली ने 28वें मिनट में ग्रानित झाका के पास एक और गोल किया। फिर पहला हाफ खत्म होने से कुछ समय पहले बुकायो साका ने 42वें मिनट में बाक्स के सेंटर से शाट लगाया और वार रिव्यू से इसे गोल करार दिया गया। इस तरह आर्सेनल ने पहले हाफ में लीड्स के साथ 3-0 की बढ़त ली।
दूसरे हाफ में लीड्स ने इस बढ़त को कुछ कम करने की कोशिश की और रापहिंहा ने पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 3-1 किया। हालांकि, मैच के अंतिम समय में आर्सेनल के लिए स्मिथ रोव ने मार्टिन ओडेगार्ड के पास पर गोल कर टीम को 4-1 की बढ़त दिलाई। आर्सेनल ने अंतिम समय तक इस बढ़त को कायम रखा और मैच अपने नाम किया।