एसएसजे के शोधार्थी अब कर सकेंगे पर्यावरण का अध्ययन

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में शोध कार्यों में लगे छात्र-छात्राएं अब पर्यावरण वन संरक्षण, जैव विविधता, वानिकी समेत कई बिंदुओं में शोध कर सकेंगे। इसके लिए एसएसजे परिसर और वन विभाग के स्थानीय प्रभाग के बीच करार हुआ है। कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट और अल्मोड़ा वन विभाग के डीएफओ महातिम यादव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर कुलपति प्रो. भंडारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के लिए प्रयास किया जाना समय की मांग है। शोधार्थी वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण, ग्राम पंचायतों, जल, जैव-विविधता आदि का अध्ययन कर सकेंगे। इस अध्ययन का उपयोग गांवों के विकास में सहायक होगा। वहीं, डीएफओ महातिम यादव ने कहा कि जंगल क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विवि और वन प्रभाग के बीच करार से कई बिंदुओं पर एक साथ कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जो शोध की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।