निरीक्षण:मतगणना आज सुबह 11 बजे से, पहला नतीजा मासलपुर क्षेत्र का

करौली जिले में हाल ही में संपन्न हुए पंचायतीराज चुनावों की मतगणना मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय में की जाएगी। चुनाव आयोग ने प्रदेश में शीतलहर व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए मतगणना का समय सुबह 9 बजे के स्थान पर अब 11 बजे से शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने मतगणना स्थलों पर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने पंचायतीराज संस्था जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के आम चुनाव की मतगणना समय में परिवर्तन करते हुए बारां, कोटा, करौली एवं श्रीगंगानगर जिलों में घोषित कार्यक्रम के तहत मतगणना का कार्य 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होना निर्धारित किया गया था, लेकिन प्रदेश में सुबह शीतलहर एवं कोहरे को देखते हुए आयोग ने इन चार जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की 21 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के समय में परिवर्तन करते हुए मतगणना कार्य प्रातः 9 बजे के स्थान पर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए करौली जिले में मतगणना 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे के स्थान पर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय में मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। प्रथम चरण में पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना की जाएगी। उसके पश्चात दूसरे चरण में जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना प्रारंभ होगी। सभी पंचायत समितियों के रिर्टनिंग अधिकारी अपनी निगरानी में मतगणना का कार्य संपन्न करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी परशराम मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले मासलपुर में सबसे बाद में टोडाभीम पंचायत समिति का आएगा परिणाम करौली जिले की आठाें पंचायत समितियों की मतगणना मंगलवार को 11 बजे से करौली के राजकीय महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय में शुरू की जाएगी। जिसमें सबसे कम वार्ड मासलपुर पंचायत समिति में होने के कारण सबसे पहले मासलपुर पंचायत समिति के वार्डों का परिणाम आएगा। वहीं सबसे अधिक वार्ड टोडाभीम पंचायत समिति में होने के कारण इस पंचायत समिति के सदस्यों का परिणाम सबसे बाद में आएगा।