लक्ष्य सेन ने कहा- प्रकाश पादुकोण सर की तरह ऑल इंग्लैंड खिताब को चूमने का है लक्ष्य
अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य सेन नौ साल के थे जब उनके दादा सीएल सेन उन्हें प्रकाश पादुकोण के पास लेकर आए थे। तब से दिग्गज प्रकाश की उपलब्धियां उनके आसपास रही हैं। यही कारण है कि विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद लक्ष्य दो टूक कहते हैं कि उनका सपना है वह प्रकाश सर की तरह ऑल इंग्लैंड खिताब चूमें।
ओलंपिक और विश्व चैंपियन के प्रैक्टिस पार्टनर हैं लक्ष्य
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन और विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू के साथ लक्ष्य प्रैक्टिस करते हैं। बीते दो माह में लक्ष्य के खेल में जिस तरह का निखार आया है उसका बड़ा कारण एक्सेलसन और लोह के साथ दुबई में की गई प्रैक्टिस है।
लक्ष्य बताते हैं कि विक्टर ने इंडोनेशिया में उनके साथ फिर ट्रेनिंग की इच्छा जताई है। विक्टर को उनके साथ खेलना इसलिए पसंद है क्योंकि वह उनके साथ कोर्ट पर काफी लंबा खेल जाते हैं।