Tue. Apr 29th, 2025

विजय हजारे ट्राफी 2021 का पहला और दूसरा क्वार्टर फाइनल आज, इन टीमों में होगी भिड़ंत

जयपुर,  शानदार लय में चल रही उत्तर प्रदेश की टीम विजय हजारे ट्राफी राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हिमाचल के खिलाफ उतरेगी। यूपी की टीम का हिमाचल के खिलाफ कागजों पर पलड़ा भारी होगा, जबकि दिन के एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच करीबी टक्कर देखने को मिल सकती है। इन दोनों मैचों को जो टीम जीतेगी वो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

हिमाचल और तमिलनाडु ने जहां क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश किया था, वहीं उत्तर प्रदेश ने रविवार को मध्य प्रदेश पर पांच विकेट से और कर्नाटक ने राजस्थान के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई थी। उत्तर प्रदेश को अपने अनुभवी खिलाड़ी अक्षदीप नाथ पर भरोसा होगा, जिन्होंने मध्य प्रदेश पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई

उत्तर प्रदेश की टीम बायें हाथ के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह की मौजूदगी से और मजबूत हुई है। टीम की गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं। हिमाचल की सबसे बड़ी ताकत कप्तान रिषि धवन हैं। इस गेंदबाजी आलराउंडर ने मौजूदा सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया और अंतिम आठ मुकाबले में भी वह ऐसा ही करना चाहेंगे।

हालांकि, धवन को अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिसमें विकेटकीपर शुभम अरोड़ा, प्रशांत चोपड़ा, निखिल गंगटा और बायें हाथ के बल्लेबाज अमित ठाकुर शामिल हैं। गेंदबाजी विभाग में धवन को बायें हाथ के स्पिनर मयंक डागर से एक बार फिर बेहतर साथ मिलने की उम्मीद होगी

वहीं, राजस्थान को उनके घरेलू मैदान में आठ विकेट से शिकस्त देने के बाद कर्नाटक के हौसले बुलंद होंगे। टीम अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी तमिलनाडु के खिलाफ इस लय को जारी रखना चाहेगी। तमिलनाडु की टीम भी टूर्नामेंट में अब तक शानदार लय में रही है और लीग चरण में उसने कर्नाटक को हराया है।

कर्नाटक के पास रविकुमार समर्थ, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ, कप्तान मनीष पांडे, अभिनव मनोहर और कृष्णप्पा गौतम के रूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है। प्रसिद्ध कृष्णा के नेतृत्व में कर्नाटक के गेंदबाजी आक्रमण को तमिलनाडु के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी

न जगदीसन, बी इंद्रजीत, दिनेश कार्तिक, कप्तान विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर और एम शाह रुख खान की मौजूदगी विरोधी गेंदबाजों को कभी भी दबाव में डाल सकती है। इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल होने के बाद वापसी की राह पर चल रहे वाशिंगटन सुंदर ने मौजूदा सत्र में अब तक 12 विकेट लिए हैं, लेकिन टीम को उनसे बल्ले से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

स्पिनर आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और आर संजय यादव को तमिलनाडु को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच अतीत में कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं। इसमें हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का फाइनल भी शामिल है जिसमें शाह रुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को जीत दिलाई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *