सिंधू, श्रीकांत और लक्ष्य इंडिया ओपन के मुख्य आकर्षण
नई दिल्ली, दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, विश्व चैंपियनशिप के उप विजेता किदांबी श्रीकांत और कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन राष्ट्रीय राजधानी में 11 से 16 जनवरी तक होने वाले इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे।इस चार लाख डालर इनामी टूर्नामेंट का आयोजन कोविड-19 महामारी को देखते हुए दर्शकों के बिना किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 का हिस्सा है
हाल में विश्व चैंपियन बने लोह कीन यू भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। सिंगापुर के इस खिलाड़ी ने स्पेन के हुएल्वा में खिताब जीतकर नया इतिहास रचा था। वह ओपन युग में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले पहले गैरवरीय खिलाड़ी हैं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पुरुष सिंगल्स वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। उनके बाद 2019 के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत का नंबर आता है
विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पुरुष शटलर सेन, एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा पुरुष सिंगल्स में अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं जो प्रतिभागियों में शामिल हैं। इंडोनेशिया के अनुभवी टामी सुगियार्तो भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। महिला सिंगल्स में विश्व में सातवें नंबर की सिंधू को शीर्ष वरीयता दी गई है। उनके अलावा भारत से साइना नेहवाल तथा युवा शटलर मालविका बंसौद, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा भी अपनी चुनौती पेश करेंगी
शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों में थाइलैंड की विश्व में 12वें नंबर की बुसानन ओंगबामरंगफान और सिंगापुर की जिया मिन इयो शामिल हैं। पुरुष डबल्स वर्ग में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी की स्टार भारतीय जोड़ी मुख्य आकर्षण होगी। हालांकि उन्हें तीन बार के विश्व चैंपियन और दुनिया की नंबर दो इंडोनेशियाई जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान के अलावा एक अन्य इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियंतो से कड़ी चुनौती मिलेगी
महिला डबल्स में थाइलैंड की जोंगकोलफन कितिथाराकुल और राविंदा प्रजोंगजाई की दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी भी टूर्नामेंट में खेलेगी। भारत से अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा गायत्री पी और तृषा जौली चुनौती पेश करेंगी।मिकस्ड डबल्स में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल तीन जोडि़यां इस टूर्नामेंट में खेलेंगी