ग्रामीण ओलिंपिक खेल:070 गांवाें के 50 हजार 205 खिलाड़ियाें ने कराया रजिस्ट्रेशन,12 साल के बालक से लेकर बुजुर्ग खिलाड़ी शामिल, अभी तिथि घोषित नहीं
राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलाें में भाग लेने के लिए जिले में कुल 2070 गांवाें के 50 हजार 205 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 12 साल के बालक से लेकर बुजुर्ग खिलाड़ी तक शामिल हैं। इसमें कितनी-कितनी उम्र के बुजुर्ग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इसका रिकाॅर्ड जिला क्रीड़ा परिषद के पास नहीं है। यह रिकाॅर्ड गांव के स्तर पर ही रखा गया है।
पहले प्रतियाेगिता काे दिसंबर में शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने घाेषणा की थी, लेकिन खेलाें की तिथि घाेषित नहीं की गई है। इन खेलाें के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं काे आगे लाने का प्रयास होगा। इसका मकसद गांवाें में भी खेल काे बढ़ावा देना है, जिससे बुनियादी स्तर पर खिलाड़ी तैयार हाें और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियाेगिता में भाग ले सकें। इन ग्रामीण खेलाें में भाग लेने के लिए सबसे अधिक कठूमर पंचायत समिति से 4844 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
दूसरे नंबर पर राजगढ़ में 4716 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। तीसरे नंबर पर थानागाजी पंचायत समिति में 4607 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। रैणी में 2039, नीमराना में 2044 व गाेविंदगढ़ में 2245 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिला क्रीड़ा परिषद के खेल अधिकारी सबल प्रताप सिंह ने बताया कि खिलाड़ियाें के रजिस्ट्रेशन हाे गए हैं। ग्रामीण स्तर पर हम खेलाें के आयाेजन संबंधी तैयारी कर रहे हैं। अभी इनके आयाेजन की तारीख की घाेषणा नहीं की गई है।
गांवाें के स्कूलाें के मैदानाें का उपयाेग इन खेलाें में किया जाएगा। हाॅकी या अन्य खेल के लिए जहां मैदान नहीं हाेंगे, वहां प्रतियाेगिता के लिए दूसरे क्षेत्र के खेल मैदान का उपयाेग किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि कितने साल के बुजुर्ग इस प्रतियाेगिता में भाग ले रहे हैं, इसका रिकाॅर्ड ग्राम स्तर पर ही है। इस प्रतियाेगिता के लिए न्यूनतम उम्र 12 वर्ष है।
अधिकतम उम्र की काेई सीमा नहीं है। प्रतियाेगिता में कुल छह खेल शामिल हैं, इनमें हाॅकी, कबड्डी, टेनिस बाॅल, क्रिकेट प्रतियाेगिता व वालीबाॅल लड़के और लड़कियाें के लिए हैं व खाे-खाे (केवल लड़कियाें के लिए) और शूटिंगबाॅल (केवल लड़काें के लिए) हाेंगे।