विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंचे श्रीकांत, चार स्थान का हुआ फायदा
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतर से बेहतर ही होता जा रहा है। भारतीय स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही अपनी वर्ल्ड रैंकिंग में सुधार किया। फाइनल में सिंगापुर खिलाड़ी से हारकर गोल्ड मेडल जीतने से चूके इस खिलाड़ी ने टाप दस में जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट से पहले 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत 10वें नंबर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
रजत पदक के दम पर श्रीकांत को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा विश्व रैंकिंग में चार पायदान का फायदा हुआ और वह फिर से शीर्ष-10 में शामिल हो गए। गुंटूर के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को स्पेन के हुएलवा में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले युवा लक्ष्य सेन भी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए, लेकिन बी साई प्रणीत दो पायदान नीचे 18वें स्थान पर खिसक गए। एचएस प्रणय विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे जिससे उन्होंने छह पायदान की छलांग लगाई और अब वह 26वें स्थान पर आ गए हैं।
महिला सिंगल्स में दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू सातवें स्थान पर बनी हुई हैं जबकि चोटों से उबर रही साइना नेहवाल 25वें स्थान पर हैं। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी की पुरुष डबल्स जोड़ी एक पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गई हैं जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने महिला डबल्स में फिर से शीर्ष-20 में जगह बनाई।