वेदर अपडेट:हवा में ठिठुरन कम होने से तीन दिन में 7 डिग्री बढ़ा रात का पारा
झुंझुनूं उत्तर भारत से आ रही हवा में ठिठुरन कम होने के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर शुरू हाे गया। बुधवार को दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तीन दिन में न्यूनतम तापमान में करीब सात डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि सुबह शाम के दौरान वातावरण में सर्दी का असर कायम रहा। दिन में धूप तो खिली, लेकिन असर कम रहने से अधिकतम तापमान में पांच दिन बाद पाइंट पांच डिग्री की मामूली गिरावट हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
बुधवार को दिन की शुरूआत साफ मौसम से हुई। दिन में धूप खिली, लेकिन पिछले पांच दिन की तुलना में उसका असर कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर पहुंच गया। जिससे पिछले तीन दिन में रात के तापमान में 6.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 19 दिसंबर को सर्द हवा से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के पास 0.1 डिग्री रहा। इसके बाद सर्द हवा का असर कम होने से तापमान में बढ़ोतरी होती रही। इधर, दिन के दौरान धूप निकलने के बावजूद अधिकतम तापमान में पाइंट पांच डिग्री की गिरावट हुई है। पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 27 डिग्री से घटकर 26.5 तथा न्यूनतम 5 से बढ़कर 7 डिग्री पर आ गया।