Fri. Nov 22nd, 2024

तखतगढ़ को मिली एम्बुलेंस:6 साल बाद तखतगढ़ को फिर मिली एम्बुलेंस, इमरजेंसी में मिलेगा फायदा

पाली जिले के तखतगढ़ सामुदायिक स्वारूथ्य केन्द्र को करीब छह साल बाद फिर से एम्बुलेंस की सुविधा मिली हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस के मिलने से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को हॉस्पिटल जल्दी लाया जा सकेगा। सरकारी एम्बुलेंस नहीं होने से लोगों को खुद की जेब से रुपए खर्च कर एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ती थी।

चिरंजीवी एंबुलेंस 108 सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के तखतगढ़ सीएससी के लिए राज्य सरकार की ओर से दी गई। अब जैसे रोड एक्सीडेंट, प्रसव सुविधा एवं स्वास्थ्य खराब होने पर 108 फ्री टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इस एंबुलेंस की सेवा ली जा सकेगी। बुधवार शाम को एम्बुलेंस तखतगढ़ सीएससी पहुंची। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामधन बैरवा, ईएनटी योगेश वैष्णव सहित कई जने मौजूद रहे। दरअसल, 2009 में तात्कालीन मंत्री बीना काक ने तखतगढ़ कस्बे में 108 एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया करवाई। जो वर्ष 2015 में कंडम घोषित होने पर जयपुर भेज दी गई थी। उसके बाद लगातार ग्रामीण एम्बुलेंस की मांग करते रहे। लेकिन अब जाकर एम्बुलेंस मिली। इसको लेकर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भी अपने स्तर पर किए।

इन सुविधाओं से लेंस हैं एम्बुलेंस
इस अत्याधुनिक एम्बुलेंस में एडवांस्ड लाइफ स्पोर्ट, वेटिलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी, बीपी मॉनिटर सहित कई सुविधाएं हैं। जो आपातकालीन स्थिति में गंभीर मरीज की जान बचाने में कारगर साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *