Mon. Apr 28th, 2025

पर्यावरण संरक्षण के कार्य देखे:आईआईटी दिल्ली के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के कार्य देखे

चिड़ावा आईआईटी दिल्ली के नौ विद्यार्थियों का दल जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण एवं अध्ययन करने के लिए चिड़ावा की दो दिवसीय यात्रा पर आया। विद्यार्थियों के दल ने स्वयंसेवी संगठन रामकृष्ण-जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र के गांवों में इस दिशा में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। अध्ययन दल में प्रतीक, विवेक जैन, जोजो यादव, उज्जवल त्यागी, रोहित गुप्ता, राजकुमार, संदेश चौधरी, आलोक कविया एवं लक्ष्य त्यागी शामिल थे।

जिन्होंने गांव इस्माइलपुर, जखोड़ा, महरमपुर, क्यामसर एवं भुकाना में संस्थान द्वारा निर्मित भूजल पुनर्भरण की संरचनाएं, वर्षा जल संग्रहण कुंड, तालाब तथा खेती में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी ली। छात्रों ने कम पानी में अधिक उत्पादन लेने हैं और उसकी लागत में कमी लाने की संभावनाएं तलाशी।

छात्रों ने कम पानी में अधिक उत्पादन की विधि भी जानी
उन्होंने इन गांवों में ग्रामीणों के साथ अपने सुझाव भी साझा किए। उन्हें खेती में तकनीकी का इस्तेमाल करने, उससे लागत में कमी लाने और उत्पाद को बेचने के लिए भी इंटरनेट के माध्यम से नई मंडियों की जानकारी जुटाने के अलावा जैविक खेती से प्राप्त उत्पादों के विशेष मार्केट से आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया।संस्थान के जल एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा एवं उनकी टीम के सोमबीर लांबा, सूरजभान, बलवानसिंह, राकेश, अजय बलौदा, नरेश ने दल को ग्रामीण भ्रमण करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *