Tue. Apr 29th, 2025

प्रदर्शन‎:5 सूत्रीय मांगों के लिए कोविड स्वास्थ्य‎ सहायकों ने रैली निकाल किया प्रदर्शन‎

करौली 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने पुराने कलेक्ट्रेट चौराहे से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजीव मीणा ने बताया कि कोरोना काल में कोविड स्वास्थ्य सहायक सरकार द्वारा किया गया काम न्यूनतम मानदेय पर कर रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें चार माह से भुगतान नहीं मिला है। जिसको लेकर स्वास्थ्य सहायकों में रोष व्याप्त है। स्वास्थ्य सहायकों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्यूनतम मानदेय 26 हजार 5 सौ रुपये करने, 4 माह का बकाया भुगतान दिलाने, सीएचए का भुगतान एनएचएम से कराने, अतिरिक्त ड्यूटी लगाने पर अतिरिक्त भुगतान दिलाने, कोविड स्वास्थ्य सहायक का पद नाम परिवर्तन कर नर्स ग्रेड द्वितीय करने एवं 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा करने की मांग की है। मांगों को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *