भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका
Indian Air Force Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। वायु सेना ने ग्रुप ए के विभिन्न पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है और आवेदन 30 दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के जरिए फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच में 317 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा NCC स्पेशल एंट्री के तहत CDSE रिक्तियों में से 10% सीटों को भरा जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए होगा।फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती के लिए आयुसीमा 20 साल से 24 साल और ग्राउंड ड्यूटी के लिए आयुसीमा 20 साल से 26 साल होनी चाहिए। फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती के लिए कैंडीडेट्स का 50% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स विषयों से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके अलावा कैंडीडेट ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स किया हो। अलग-अलग पदों पर अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।