Sat. Nov 23rd, 2024

सभी विधानसभा क्षे़त्रों में होगी आदर्श सीएचसी:12 चिकित्सक सीएचसी पर रहेंगे, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

सीकर राज्य सरकार की ओर से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श (मॉडल) सीएचसी बनाया जाएगा। इन सीएचसी पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त किया जाएगा। लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिल सकेगा। हर सीएचसी पर करीब 12 चिकित्सक सहित कुल 35 का स्टाफ होगा।

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श सीएचसी बनाई जाएगी। योजना में पूरे राज्य में 198 आदर्श सीएचसी बनाए जाएंगे। इन स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से रोगियों को उपचार करने के साथ जन समुदाय में रोगों को पहचान और रोकथाम संबंधी काम भी किए जाएंगे। वही मरीजों को जिला मुख्यालय इलाज कराने के लिए भी नहीं जाना पडे़गा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि आदर्श सीएचसी पर ओपीडी व आईपीडी की 24 घंटे सेवाएं मिलेगी। वहीं जनरल मेडिसन, सर्जरी, स़्त्री रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ, डेंटल एवं आयुष आदि चिकित्सकों की सेवाएं मिलेगी। वहीं 24 घंटे आपातकालीन व प्रसव सेवाएं, सप्ताह में एक बार नेत्र विशेषज्ञ से संबंधित सेवाएं, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और 37 तरह की जांच की सुविधाएं भी मिलेगी। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सा संस्थानों का चयन कर गैप एनालिसिस भी कर लिया गया। विभाग की ओर से दांता, धोद, बेसावा, रींगस, जाजोद, पाटन, मऊ और पलसाना चिकित्सा संस्थानों को मॉडल सीएचसी के लिए चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *