Tue. Apr 29th, 2025

स्कूलों में कोरोना से बढ़ी चिंता, राजकीय हाईस्कूल देलग में एक साथ 23 छात्र हुए पॉजिटिव

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब हर दिन तेजी के साथ बढ़ रही है। दूसरी ओर ओमिक्रोन ने और दहशत बढ़ा दी है। अब स्कूलों में भी कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी है। पिछले दिनों देश के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं के पॉजिटिव होने की खबरें आई थी। अब हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।‌ सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे।‌अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है। दूसरी ओर देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वैरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *