Thu. Nov 7th, 2024

चित्रकूट नगर पंचायत का CMO 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सतना: सतना जिले की चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया गया है। सीएमओ कृष्णपाल सिंह को एक लाख रुपए की घूस ले रहा था। रिश्वत की रकम अनुकंपा नियुक्ति के लिए ली गई थी। अनिल तिवारी का अनुकंपा नियुक्ति का मामला लंबित था जिसके लिए रिश्वत की मांग की गई थी। अनिल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी। शुक्रवार को रकम लेने के लिए सीएमओ ने अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। जैसे ही अनिल के हाथों रिश्वत की रकम ली गई डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में गई लोकायुक्त टीम ने सीएमओ कृष्णपाल सिंह को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना को लेकर CM दोपहर 3 बजे मंत्रालय में लेंगे बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे मंत्रालय में बैक लेंगे। बैठक में समस्त मंत्रियों, सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी, जिला कलेक्टर, एसपी, जिलों के प्रभारी अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *