पहले राहुल गाँधी से अकेले मिलेंगे हरीश रावत , 12 बजे के बाद बाकी नेताओ के साथ मीटिंग , क्या हरक की वापसी पर भी होगा फैसला
कांग्रेस के तमाम नेता दिल्ली में पहुंच गए हैं ऐसे में पहले हरीश रावत की राहुल गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात होगी उसके बाद 12:00 बजे से बाकी तमाम नेताओं के साथ मुलाकात राहुल गांधी कर सकते हैं माना जा रहा है हरीश रावत की लगभग 11:00 बजे राहुल गांधी के आवास पर मुलाकात होगी जिसके बाद बाकी तमाम नेताओं के साथ एक-एक करके या फिर एक साथ भी बात कर सकते हैं।
माना जा रहा है राहुल गांधी जहां हरीश रावत की नाराजगी को दूर करने के लिए तमाम बातें कर सकते हैं उनकी नाराजगी की वजह को लेकर भी राहुल गांधी विस्तार से चर्चा कर सकते हैं वही इसके अलावा उत्तराखंड चुनाव से जुड़ी तमाम बातों को लेकर भी राहुल गांधी की तरफ से पार्टी के तमाम नेताओं को ताकीद किया जा सकता है
कोई माना यह भी जा रहा है हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर आज हो सकता है दिल्ली में बड़ा फैसला. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर राहुल गांधी के सामने रखेंगे आज बात. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरक सिंह रावत का कांग्रेस में वापसी का कर रहें है विरोध. राहुल गांधी के सामने आज हरीश रावत, प्रीतम सिंह और देवेन्द्र यादव के बीच होंगी वार्ता. हरीश रावत को सीएम पद का चेहरा घोषित कर हरक सिंह रावत के कांग्रेस में वापसी के खुल सकते है दरवाजे.