साधारण सभा:पंचायत समिति की साधारण सभा में नहीं आए जनप्रतिनिधि और अधिकारी
डूंगरपुर आसपुर पंचायत समिति की साधारण सभा गुरुवार को उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान केशर देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में हुई। बैठक की स्थिति औचित्यहिन नजर आई बैठक में जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारियों की गैर माैजूदगी देखने को मिली वही उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी आयाराम गयाराम की स्थिति में उपस्थिति दी। ऐसे में बैठक के मूल उद्देश्य पर चर्चा ना के बराबर हो पाई वहीं प्रशासन की लापरवाही भी रही की गुरुवार को आसपुर पंचायत समिति कि वार्ड संख्या 1 के उपचुनाव का मतगणना परिणाम आने वाला था ऐसे में बैठक रखना इस पर भी सवालिया निशान लग गया। बैठक में मौजूद विभागों के आलाधिकारियों द्वारा विभागीय कार्य योजनाओं की जानकारी दी गई।जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना। वार्ड नंबर एक देवला में हुए उपचुनाव की मतगणना के चलते बैठक में जनप्रतिनिधियों की कमी खासी देखी गई,वही कई विभागों के अधिकारी भी नदारद रहे | जिससे उपस्थित प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की | पसस अनिल गुप्ता ने विधायक मद से प्राप्त एंबुलेंस का प्रयोग न करने के कारणों की जानकारी चाही किंतु विभागीय अधिकारी की गैर मौजूदगी के चलते सवाल का जवाब नहीं मिल पाया। बैठक में विकास अधिकारी राहुल कुमार बैरवा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा धिकारी नवीन प्रकाश जैन,सहायक अभियंता कोदर लाल मीणा, हंसराज मीणा, सहायक विकास अधिकारी हितेंद्र द्विवेदी, सुनील बेड़ा, जिला परिषद सदस्य गौतम लाल मीणा रायकी सरपंच धूलजी मीणा, टोंक वासा सरपंच सोमा मीणा सहित ग्राम विकास अधिकारी,बिजली विभाग,कृषि विभाग,नरेगा कार्मिक मौजूद रहे।