पिंकसिटी में जुटे देशभर के 700 साइकिलिस्ट:24 से 28 दिसंबर तक जयपुर में होगी नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप, 200 महिलाएं साइकिलिस्ट भी होगी शामिल
जयपुर साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की 73वीं सीनियर नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप जयपुर में आयोजित होगी। जहां देशभर के 700 से अधिक साइकिलिस्ट हिस्सा लेंगे। यह चैम्पियनशिप 24 से 28 दिसंबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित वेलोड्रम पर होगी। इसमें देशभर के 700 से ज्यादा साइकिलिस्ट भाग लेंगे। इनमें 200 से अधिक महिला साइकिलिस्ट भी शामिल होने जा रही है।
गुरुवार को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन ओंकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आज मैनेजर मीटिंग में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान नेशनल ट्रेक साइकलिंग चैंपियनशिप की राजस्थान ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर जी एल शर्मा, सचिव ब्रिजेंद्र सिंह और टीम के साथियों ने साइकिलिंग वेलोड्रोम पर साइकिलिस्ट से बातचीत की। बता दें की यह चैम्पियनशिप जयपुर में साइकिलिंग के क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित करने की थीम को लेकर आयोजित हो रही। ऐसे में चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है। जिसमे राजस्थान के मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना भी शामिल होंगे।
नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में कुछ सरकारी विभागों की साइकिलिस्ट भी शामिल होंगे। जिनमें रेलवेज, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अलावा कई विभागों के साइकिलिस्ट भी शामिल होंगे। इस चैम्पियनशिप के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित साइकलिंग वेलोड्रम के ट्रैक को भी फिर से रिनोवेट कर इंटरनेशनल लेवल के पैरामीटर्स पर तैयार किया जा रहा है।