Tue. Nov 26th, 2024

समग्र शिक्षा अभियान के तहत बाल चौपाल में राउप्रावि कुटरा के विद्यार्थी रहे अब्बल

समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी सभागार में कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों के लिए बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन विषयों पर आधारित प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ सोनी मेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बाल चौपाल कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों को 44 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय बाल अधिकार संरक्षण, बाल पोषण तथा नशा खोरी था। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में दिशा राणा राउप्रावि कुटरा प्रथम, अंशिका रापूमावि रतनपुर द्वितीय, मुस्कान वर्मा राउप्रावि कुटरा तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में दिशा राणा राउप्रावि कुटरा प्रथम, आशा राउप्रावि सड़ासड़िया द्वितीय, जैनब राउप्रावि नौगवाठग्गू तृतीय रहीं।

नाटक में दिशा की टीम राउप्रावि कुटरा प्रथम, आशा की टीम राउप्रावि सड़ासड़िया द्वितीय, गौरांश की टीम राप्रावि कुमराह तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका डॉ. महेंद्र प्रताप पांडेय, रमेश चंद्र तिवारी, राधा तिवारी और मीनू नयाल ने निभाई। विजेता प्रतिभागियों को बीईओ ने सम्मानित किया। वहां बीआरसी समन्वयक करुणेश सिंह, प्रकाश पांडे, रमेश भट्ट, अजय गंगवार, सतीश वर्मा, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र यादव, अरविंद गोस्वामी, गोकुल कापड़ी, अंजू आलम आदि थे। संवाद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *