आठ महीने में नगर निगम ने कमाए 69 करोड़ रुपये
काशीपुर। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में हाउस टैक्स वसूली में शिथिलता का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। बैठक में बताया कि निगम ने आठ माह के दौरान विभिन्न मदों से कुल 69 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।
बैठक में वार्डवार स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाने और लोगों से यूजर चार्ज वसूले जाने का निर्णय लिया गया। नगर आयुक्त ने सबसे स्वच्छता वाले वार्ड के पार्षद को अवार्ड योजना लागू करने की भी घोषणा की।
शुक्रवार को मेयर ऊषा चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक हुई। कर निरीक्षक अनुपमा भट्ट ने बताया कि टैक्स विभाग ने एक अप्रैल से 30 नवंबर तक हाउस टैक्स, तहबाजारी समेत अन्य मदों में कुल 69.30 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।
बताया कि नर्सिंग होम और अस्पतालों व कपड़ों के शोरुमों से भी टैक्स वसूला जा रहा है। मेयर ऊषा ने टैक्स वसूली की रफ्तार तेज करने के निर्देेश दिए। नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा स्टाफ की कमी के बाद विभिन्न मदों में टैक्स वसूली की स्थिति संतोषजनक है। हालांकि पार्षदों ने टैक्स वसूली को नाकाफी बताया।
पार्षद विनेश चौधरी का कहना था कि जगह-जगह नए शोरुम खुल रहे है, उन्हें भी टैक्स के दायरे में लाया जाए। पार्षद अनिल कुमार, विजय कुमार बाबी, सादिक हुसैन, मोनू चौधरी ने कहा कि तहबाजारी से आने वाली वसूली को बढ़ाए जाने के सुझाव रखे।
बैठक में पार्षद कुलवंत सिंह, दीप जोशी, वीना नेगी के अलावा एसएनए आलोक उनियाल व फईम खां, अवर अभियंता ईश्वर सिंह रौतेला, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, ठाकुर दास आदि थे।