Wed. Nov 6th, 2024

कार्यशाला का आयोजन:जिले के विकास में स्वयं सेवी संस्थाओं का योगदान विषय पर हुई कार्यशाला

करौली आकांक्षी जिलों में शामिल करौली, धौलपुर व बारां जिले के विकास में स्वयं सेवी संस्थाओं के योगदान को लेकर पीरामल फाउंडेशन द्वारा जिला मुख्यालय के एक होटल में कार्यशाला आयोजित कर स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया।

पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैंनेजर आशीष असावा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा इस कार्यशाला का उद्ेश्य सभी क्षेत्रीय स्वयं सेवी संस्थाओं को एक मंच पर लाकर आकांक्षी जिलों में शामिल करौली, धौलपुर और बारां के समग्र विकास के लिए कार्य करना है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में तीनों जिलों की 33 क्षेत्रीय स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इससे पूर्व आयोजकों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश चंद मीणा, जिला परिषद के मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीना, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गोविन्द प्रसाद शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना व आईसीडीएस विभाग के सुहेल खान का स्वागत किया।

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गोविन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत वार ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से कैसे जोडा जाए पर कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। मुख्य आयोजना अधिकारी रामराज मीणा ने आकांक्षी जिलों में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *