पश्चिमी विक्षोभ से घटा सर्दी का असर, पांच दिन में 9 डिग्री से ज्यादा बढ़ा रात का तापमान
झुंझुनूं पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ने के साथ जिले में मौसम बदल गया है। उत्तर की ओर से आने वाली सर्द हवा का असर कम होने से शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा। जिससे पांच दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 9 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जबकि पांच साल में पहली बार 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से ज्यादा रहा। आसमान में बादलों की आवाजाही दूसरे दिन भी बनी रही। दोपहर बाद धूप में बढ़ी तेजी से दिन में सर्दी का असर खत्म सा हो गया।
हालांकि सुबह शाम के दौरान गुलाबी सर्दी का अहसास बना रहा। मौसम विशेषज्ञों की माने तो पश्चिम विक्षोभ का असर करीब पांच से छह दिन और रहेगा। जिससे तापमान में बदलाव का दौर तो जारी रहेगा वहीं जिले के कुछ स्थानों पर बादलवाही तो कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि एक सप्ताह बाद उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवा से तापमान में गिरावट शुरू होगी।