मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना:चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 लोगों की जांच की
दोरासर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत शुक्रवार को दोरासर ग्राम पंचायत में चिकित्सा शिविर लगाया गया। पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह महला ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सरपंच दलिप सिंह मीणा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों की जांच की गई। जिसमें सैनिक स्कूल की महिला मजदूर शिविर में जांच करवाने आई तो उसमें खून की कमी पाई गई।
जिसको झुंझुनूं बीडीके अस्पताल रैफर किया गया। शिविर में नए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए भी रजिस्ट्रेशन किए गए। शिविर में दोरासर, खतेहपुरा, जाखड़ो का बास के ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाई।
इस दौरान बीसीएमओ मनोज डूडी, पातूसरी डॉ. अभिषेक लांबा, संज्जनसिंह, साक्षी चौधरी, रेणू चौधरी, आशा सुपरवाइजर सुमन, एलएचवी भंवरी देवी, एएनएम अनीता, सुशीला, शारदा, सुनीता आदि ने शिविर में सहयोग किया। इस दौरान पापुसरी, दाेरासर और खतेहपुरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से शिविर में सहयोग किया।