छह स्वर्ण पदकों के साथ रामनगर डिग्री कॉलेज बना विजेता
रुद्रपुर। 46वीं कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक जीतकर राजकीय महाविद्यालय रामनगर विजेता रहा, जबकि चार स्वर्ण पदक, छह रजत और पांच कांस्य पदक हासिल कर एमबीपीजी राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी उप विजेता रहा।
शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में चली दो दिवसीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि 100 व 200 मीटर दौड़ में राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग की संध्या ने प्रथम स्थान हासिल किया।
गोला फेंक में एमबीपीजी कॉलेज की निकिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। 400 मीटर हर्डल में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की दीक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया। लंबी कूद में राजकीय महाविद्यालय रामनगर की कविता ने प्रथम स्थान हासिल किया। 5000 मीटर दौड़ में रामनगर की मनीषा ने प्रथम स्थान हासिल किया।