Tue. Nov 26th, 2024

पालिका की भूमि पर पीपी मोड या अन्य तरीकों से दुकानें बनेंगी

अल्मोड़ा। नगर पालिका की मासिक बैठक में सुमित्रानंदन पंत पार्क के नीचे और खंपा मार्केट के पास पालिका भूमि पर पीपीपी मोड या अन्य तरीकों से दुकानों का निर्माण कार्य किए जाने की स्वीकृति दी गई।

वेंडर जोन निर्माण, वेंडरों के लिए शौचालय और मूत्रालय के निर्माण की स्वीकृति भी सदन से दी गई। अक्तूबर और नवंबर के आय व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया। जेई के बनाए 15 निर्माण कार्यो के आगणन पास किए गए। साथ ही 15 कूड़ेदानों का निर्माण और जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गई। लीगेसी वेस्ट निस्तारण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सदन ने जिला योजना की बैठक में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा से जिला योजना के लिए निर्वाचित सदस्यों को बैठक पर न बुलाए जाने पर बोर्ड ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचित जिला योजना के सदस्यों को बैठक पर न बुलाया जाना था तो जिला योजना के चुनाव क्यों कराए गए। नगर पालिका अधिनियम के तहत जिला योजना के लिए जिला योजना के सदस्यों को बैठक में बुलाने का प्रावधान है। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासद दीपा साह, दीप्ति सोनकर, आशा रावत, हेम चंद्र तिवारी, राजेंद्र तिवारी, सचिन आर्या, मनोज जोशी, विजय पांडे, सौरभ वर्मा, अमित साह, जगमोहन बिष्ट, ईओ श्यामसुंदर प्रसाद आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *