प्रदर्शन किया:आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ मानदेय भुगतान
हिंडौन सिटी कोविड स्वास्थ्य सहायकों को आश्वासन के बाद भी मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने रोष जताते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसियेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार धाकड़, भानू प्रताप सिंह, आकाश कुमार, जीतेन्द्र, दीपक, पंकज, गौतम, प्रकाश, विनोद, प्रमोद, जीतेन्द्र, रामनिवास, शिवकुमार व चारूकांता आदि ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एसडीएम अनूप सिंह को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाने और स्वास्थ्य सेवाएं घर -घर पहुंचाने के उद्देश्य से गत पांच माह पूर्व राजस्थान सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति की गई। नियुक्ति के पांच माह बाद भी उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिसको लेकर गत दिनों प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ व नगर परिषद आयुक्त को भी ज्ञापन दिया जा चुका है।
जिसमें तीन दिन में उनके मानदेय का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन आश्वासन के पांच दिन बाद भी उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे सभी स्वास्थ्य सहायक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और उनमें रोष व्याप्त है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सहायकों को तत्काल बकाया मानदेय का भुगतान करवाने, एनएचएम के अंतर्गत शामिल करने, 26500 वेतन निर्धारित करने और स्वास्थ्य विभाग में अलग से कैडर बनाकर नियमित करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।