Tue. Nov 26th, 2024

सातड़ा सब-स्टेशन के पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ी, अब मिलेगी पर्याप्त सप्लाई

चूरू सातड़ा सब-स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ गई है। यहां 46.28 लाख की लागत से 3.15 एमवीए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। पूर्व में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर था, अब 3.15 एमवीए का चालू होने से इसकी क्षमता बढ़कर 8.15 एमवीए हो गई। इससे इस सब स्टेशन से जुड़े मौलीसर बड़ा, सातड़ा, जसरासर, रायपुरिया व बीनासर के गांवों को हाई क्वालिटी की बिजली मिल सकेगी।

अब कृषि कनेक्शनों को रात की बजाय दिन में मिलेगी सप्लाई : एसई एमएम सिंघवी ने बताया कि पहले इस सब स्टेशन से जुड़े गांवों को तीन ब्लाक के कृषि कनेक्शन को तीन ब्लाक में बिजली मिलती थी, अब दो ब्लाक में मिलेगी। यानी किसानों को रात की बजाय दिन में बिजली मिलेगी। इसके अलावा 200 अतिरिक्त कृषि कनेक्शन भी हो सकेंगे।

45.28 लाख के पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद सरपंच और एसई ने किया लोकार्पण : पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना का लोकार्पण सरपंच बीदावती देवी न्यौल ने किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एमएम सिंघवी व पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा आदि मौजूद थे। जीएसएस की क्षमता वृद्धि होने से सातड़ा गांव आसपास के गांवों को अच्छी गुणवत्ता व पर्याप्त वोल्टेज की विद्युतापूर्ति मिल सकेगी।

इस अवसर पर रायपुरिया सरपंच बिहारीलाल, सहनाली छोटी सरपंच कैलाश बसेर, पूर्व सरपंच करणी सिंह रायपुरिया, मौलीसर बड़ा पूर्व सरपंच रामरतन सिहाग, पंस सदस्य राजुराम मेघवाल, पूर्व पंस सदस्य गिरधारीलाल, पूर्व पंस सदस्य रामस्वरूप मेघवाल, अधिशाषी अभियंता शक्तिसिंह राठौड़, वरिष्ठ लेखाधिकारी मांजू व लक्ष्मण राम न्यौल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *