खेल मंत्री जोधपुर में:रजनीगंधा अचीवर्स टीम से खेलेंगे चांदना
जोधपुर पोलो के 22 वें सीजन में चल रहे पोलो टूर्नामेंट कें अंतिम दिनों में आज मंगलवार को दो मैच होंगे। खेल मंत्री अशोक चांदना सहित विदेशी खिलाड़ी भी आज मैदान में उतरेंगे। अशोक चांदना रजनीगंधा अचीवर्स टीम से मैच खेलेंगे। आज दो मैच होगे पहला मैच दोपहर दो बजे शुरु होगा।
पहला मैच महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप खेला जाएगा। तीन दिवसीय इस मैच का समापन पोलो सीजन के समापन के साथ 30 दिसम्बर को होगा। यह मैच पोलो फैक्ट्री और रजनीगंधा अचिवर्स के बीच खेला जाएगा। रजनिगंधा अचिवर्स से अशोक चांदना, डेनियल ओटोमेंडी, शमशीर अली, जयवीर गोहिल मैदान में उतरेंगे। पोलो फैक्ट्री टीम से धनंजय सिंह, प्रनव कपूर, मनुपाल गोदारा और सिद्धांत शर्मा खेलेंगे।
दूसरी पारी में अचिवर्स डीबी रियलटी और जोधपुर टीम के बीच होगा। इसमें डीबी रियलटी टीम में एलन सुहेल मिशेल, धननंजय सिंह, बशीर अली, गेरार्डो मजीनी और जोधपुर टीम से विक्रमादित्य सिंह, हूर अली, कर्नल रवि राठौड और सिमरन शेरगिल के बीच मुकाबला होगा।
जोधपुर पाेलो के इस सीजन के अब अंतिम 3 दिन शेष है। 6 दिसम्बर से शुरु हुए इस सीजन में तीन दिन तक दो पारी में मैच खेले जाएंगे। अंतिम दिनों में मैच का रोमांच और बढ़ गया है। वहीं पोलो देखने का उत्साह भी लोगों में बढता नजर आ रहा है। दर्शक दीर्घा में दर्शकों की संख्या बढती जा रही है। अंतिम दिनों में एयर शो भी प्लान किया गया है। जो कि पोलो का मुख्य आकर्षक रहेगा।