Fri. Nov 22nd, 2024

तैयारी:नागौर में इनवेस्ट समिट 2021 कल होगा, देशभर से उद्योगपति भाग लेंगे

नागौर की धरा पर बड़े उद्योगपतियों से लेकर स्टार्ट अप से अपने बिजनेस की शुरूआत करने वाले युवाओं तक के बुद्धि कौशल का संगम 29 दिसंबर काे होगा। यहां के हैण्डटूल, संगमरमर पत्थर, सीमेंट प्रोडेक्शन, लाइम स्टोन, ग्रेनाइट, मसाला उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, नमक, हैरिटेज टूरिज्म, बर्ड टूरिज्म, ऐसी ख्यातियों के साथ देश भर के मानचित्र पर मशहूर है। नए उद्योग की शुरूआत को लेकर एमओयू भी होंगे तो निकट भविष्य में व्यापारिक शुरूआत की योजना को लेकर भी एलओआई यानी लेटर ऑफ इडेण्ट भी होंगे।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर आयोजित इनवेस्ट राजस्थान की मुहिम के तहत इनवेस्ट नागौर 29 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित होटल मेघ माउंट में आयोजित होगा। एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने सोमवार को इनवेस्ट नागौर मीट की तैयारियों की समीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जीएम डीआईसी बजरंग सांगवा ने इनवेस्ट नागौर 2021 के आयोजन को लेकर बनाई गई कार्ययोजना एडीएम के समक्ष प्रस्तुत की। आरएम रीको राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार व कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित औद्योगिक निवेश के इस संगम इनवेस्ट नागौर-2021 में गुजरात, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश व आसाम राज्य से विभिन्न व्यवसायों से जुड़े उद्योगपति भाग लेंगे और नागौर की धरा पर व्यापारिक निवेश को लेकर एमओयू और एलओआई भी करेंगे।

वहीं राज्य के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सहित नागौर के स्थानीय उद्यमी भी इस इनवेस्ट नागौर-2021 में भाग लेंगे। बैठक में एएसपी राजेश मीणा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़, सीटीओ भरतसिंह, नाबार्ड मोहित चौधरी ने भी अपने सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *